मुंगेली, 04 जनवरी 2026 ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ में अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) प्रतिबंधित कोर जोन से लगे क्षेत्र में हथियार लहराने और गोलीबारी करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिफ्तार किया है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों की पहचान अजीत वैष्णव (26 वर्ष), अनिकेत (27 वर्ष) और विक्रांत वैष्णव (36 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से दो एयर राइफल और कार बरामद हुई है। तीनों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। न्यायालय में पेशी के बाद तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सुबह से लेकर रात तक एटीआर क्षेत्र में घूमते रहे और गोलीबारी करते हुए वीडियो भी बनाए, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही वन विभाग और पुलिस हरकत में आई और संयुक्त टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में लापरवाही सामने आने पर विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई की गई है। संबंधित बैरियर गार्ड को तत्काल हटा दिया गया है, वहीं परिक्षेत्र अधिकारी (रेंजर) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

एटीआर घोषित होने के बाद वन क्षेत्र में हथियार और वाहन लेकर प्रवेश करना वन अधिनियम के तहत अपराध है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बिना जांच के हथियारों और वाहन को अंदर कैसे जाने दिया गया। क्या वाहनों की जांच नहीं होती या किसी स्तर पर मिलीभगत के कारण प्रवेश मिला-यह जांच का विषय बना हुआ है।

मामले को लेकर आज अचानकमार टाइगर रिजर्व के डीएफओ यू. आर. गणेश ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दो एयर राइफल और वाहन जब्त किए गए तथा प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। लापरवाही बरतने पर बैरियर गार्ड को हटाया गया है और रेंजर को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों के प्रति विभाग की नीति जीरो टॉलरेंस की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित