सिरसा , अक्टूबर 06 -- अग्रोहा धाम में विशाल वार्षिक मेला 7 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। इस मेले में हरियाणा पंजाब राजस्थान दिल्ली चंडीगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु पहुंचेंगे ।

उपरोक्त जानकारी देते हुए अग्रोहा विकास ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष अंजनी कनोडिया, जिलाध्यक्ष पुरुषोतम गोयल, प्रधान अनिल सर्राफ, महासचिव अश्वनी बंसल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मुख्य संरक्षक अग्रोहा धाम डा. सुभाष चंद्रा व राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंगदास गर्ग शिरकत करेंगे। वहीं शुभ आशीर्वाद देने के लिए परम पूज्य महामंडलेश्वर महाब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी पहुंचेंगे। भजन सम्राट कन्हैया मित्त्तल अपनी मधुर वाणी से भजनों की अमृत वर्षा करेंगे।

कार्यक्रम की रूपरेखा बारे उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे भंडारा आरंभ होगा। प्रात: 10 बजे छप्पन भोग लगाया जाएगा, जबकि ध्वजारोहण सवा दस बजे होगा। उन्होंने बताया कि अग्रोहा धाम जाने के लिए नि:शुल्क बसें सात अक्तूबर की सुबह नाै बजे महाराजा अग्रसैन पार्क हिसार रोड, सिरसा से चलेंगी। उन्होंने सभी अग्र बंधुओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित