जालंधर , अक्टूबर 13 -- वज्र कोर, हेडक्वार्टर रिक्रूटिंग जोन, जालंधर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय सरकारी आर्ट्स और स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही भारतीय सेना (अग्निवीर) भर्ती रैली के छठे दिन सोमवार लड़कियों के लिए रैली की शुरुआत की गयी।

जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो के उपनिदेशक नीलम महे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रैली में पंजाब और जम्मू-कश्मीर राज्यों की 250 से अधिक लड़कियों ने हिस्सा लिया। इसकी समीक्षा मेजर जनरल एम.एस. बैंस, एस.सी., वाई.एस.एम., एस.एम., जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर, जालंधर ने की।

इसके अलावा, रैली के दौरान असफल रही लड़कियों के लिए एक विशेष काउंसलिंग सेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें कैरियर काउंसलर गौरव कुमार ने लड़कियों को कभी निराश न होने और हमेशा सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित किया। लड़कियों को रोजगार क्षेत्र में उपलब्ध अन्य अवसरों से अवगत कराते हुए, उम्मीदवारों को भविष्य में पैरा मिलिट्री फोर्सेस, वायु सेना आदि रक्षा सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित