जालंधर , अक्टूबर 08 -- पंजाब में बुधवार को अग्निवीर भर्ती रैली के पहले दिन होशियारपुर के 884 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा।

जिला रोजगार उत्पत्ति, हुनर विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो के उपनिदेशक नीलम महे ने बुधवार को बताया कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में सरकारी आर्ट्स और स्पोर्ट्स कॉलेज, कपूरथला रोड पर भारतीय सेना (अग्निवीर) भर्ती रैली की शुरुआत हो चुकी है। भर्ती रैली 16 अक्तूबर 2025 तक 9 दिनों तक चलेगी।

उन्होंने बताया कि आज पहले दिन होशियारपुर जिले के लगभग 884 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान 541 उम्मीदवारों ने 1600 मीटर की दौड़ सात मिनट में पूरी की और इसके बाद कुछ अन्य शारीरिक मापदंड जैसे हाई जंप, लॉन्ग जंप और पुल-अप्स करवाए गए। आज की भारतीय सेना (अग्निवीर) भर्ती रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवार मई 2025 में आयोजित लिखित परीक्षा पहले ही पास कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित