देहरादून , अक्टूबर 23 -- उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग सेना में अग्निवीर बनकर देश की सेवा करने के इच्छुक युवक- युवतियों को भर्ती से पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण देगा। इसके लिए विभाग ने एसओपी तैयार कर ली है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग को प्रदेश के युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए प्रशिक्षण देने के निर्देश के क्रम में विभाग ने युवाओं को अग्निवीर भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण देने की तैयारी पूरी कर ली है। जल्द ही 13 जिलों में अग्निवीरों का भर्ती पूर्व प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवक- युवतियों के लिए उत्तराखण्ड राज्य का मूल अथवा स्थायी निवासी अथवा राज्य में किसी संस्थान में अध्ययनरत अथवा सेवारत होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण को हाईस्कूल परीक्षा 45 प्रतिशत या उससे अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक अथवा उससे अधिक होना अनिवार्य है। इसके लिए आयु 16 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है। जिला खेल कार्यालय अथवा जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
सूत्रों ने बताया कि छात्र/छात्रा को चिकित्सक द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रमाण पत्र जमा करना होगा। प्रशिक्षण के समय छात्र/छात्रा को खेल किट जिसमें वेशभूषा- टीशर्ट, नेकर, स्पोर्टस शूज, मौजा, शामिल है, मे उपस्थित होना अनिवार्य है। उसके शरीर पर किसी प्रकार कोई टैटू अथवा किसी प्रकार अप्राकृतिक स्थायी निशान आदि न गुदा हो। साथ ही, इच्छुक छात्र/छात्रा को खेल स्टेडियम अथवा खेल मैदान में नियुक्त विभागीय प्रशिक्षक द्वारा ही प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि उत्तराखंड की शानदार सैन्य परंपरा रही है। यहां के प्रत्येक परिवार से कोई ना कोई सदस्य सेना में जाता ही है। इसीलिए सरकार अग्निवीर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। ताकि युवा अग्निवीर के जरिए सेना को अपनी सेवाएं दे सके। प्रदेश सरकार अग्निवीरों को सेवाकाल के बाद प्रदेश की सरकारी नौकरियों में आरक्षण भी प्रदान करने का फैसला ले चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित