फिरोजाबाद , जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के लाइनपार क्षेत्र निवासी एक युवा अग्निवीर की पश्चिम बंगाल में तैनाती के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को शव पहुंचने पर हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोगो ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

थाना लाइन पार क्षेत्र के गांव गुदाऊं निवासी गंगा सिंह यादव का छोटा पुत्र सूरज सिंह यादव (23) अग्निवीर के रुप में पश्चिम बंगाल में तैनात था। अग्निवीर यूनिट के द्वारा बुधवार को परीजनों को सूरज सिंह यादव की मौत की जानकारी दी गई। कुछ तबीयत खराब होने के बाद अचानक सूरज सिंह की मौत हो गई। दुखद हादसे की जानकारी होते ही परिजन पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए थे। शुक्रवार को मृतक अग्निवीर का शव फिरोजाबाद पहुंचा तो हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने सैनिक के सम्मान स्वरुप सरकारी वाहन से गांव ले जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित