अमरावती , अक्टूबर 20 -- मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को कहा कि दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण रविवार को भी बना रहा और समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैल गया।
मौसम विभाग के अनुसार, इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है। इस प्रणाली के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों में दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दवाब में परिवर्तित होने का अनुमान है।
तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहा है। मौसम विभाग ने 22, 23 और 24 अक्टूबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।
इसी दौरान इन क्षेत्रों में 35-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की भी अनुमान है,जो 55 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।
अगले पांच दिनों में दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर तथा 22 से 25 अक्टूबर तक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश होने का अनुमान है।
अगले पांच दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली चमकने का अनुमान है। अगले सप्ताह इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कई स्थानों पर तथा रायलसीमा में कुछ स्थानों पर बारिश हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित