पटना , नवंबर 21 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नितिन नवीन ने बिहार सरकार में पथ निर्माण एवं नगर विकास एवं आवास विभाग का प्रभार मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

श्री नवीन ने बयान जारी कर कहा कि दोनों ही विभाग विकसित बिहार की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व की ओर से उनपर भरोसे को बनाये रखने के लिए उनका धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास और जनता की सेवा के लिये वह निरंतर समर्पित रहेंगे।

श्री नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में बिहार एक और स्वर्णिम अध्याय की ओर बढ़ चला है। ऐसे में राजग के सभी मंत्रियों का उद्देश्य मुख्यमंत्री श्री कुमार के विजन को पूरा करने के लिये पूर्ण रूप से समर्पित है। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल बिहार के विकास के की दिशा में नया अध्याय लिखा जायेगा। शहर एवं ग्रामीण इलाकों को विकसित एवं व्यवस्थित करने पर पूरा फोकस होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के अनुभवी नेतृत्व में बिहार सुशासन, स्थिरता और विकास की नई परिभाषा जोड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित