पटना, दिसंबर 09 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के अध्यक्ष और प्रदेश के उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार प्रदेश में अगले पांच वर्षों में करीब 50 लाख का पूंजी निवेश आकर्षित करने के साथ एक करोड़ नौकरियां तथा रोजगार सृजित करेगी।
श्री जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए आज कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राजग की सरकार जनता से अपने वादों के प्रति सजग है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने पार्टी के नेताओं, मंत्रियों और सांसदों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि जितनी बड़ी जीत मिली है, जनता के प्रति दायित्व उससे भी बड़ा है और राजग के नेताओं को चाहिए कि लगातार परिश्रम से चुनाव के दौरान किये गए अपने वादों को पूरा करें।
श्री जायसवाल ने कहा कि उद्योग धंधे के क्षेत्र में प्रदेश में अमूलचूल परिवर्तन आने वाला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश का बजट तीन लाख करोड़ का है और बिहार सरकार ने अगले पांच वर्षों में 50 लाख करोड़ नये पूंजी निवेश का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बड़ा है,लेकिन बिहार सरकार के पास उसे हासिल करने का रोडमैप उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में बिहार में उद्योगों के विकास से संबंधित प्राथमिकताएं तय की जा चुकी हैं।
उद्योग मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि अगले पांच वर्षों में इस बड़ी पूंजी निवेश के बल पर बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिसकी बदौलत राजग सरकार एक करोड़ नये रोजगार के अपने वादे को पूरा करेगी। उन्होने कहा कि सिर्फ सरकारी नौकरियों के भरोसे प्रदेश में युवाओं के भविष्य को नहीं संवारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आजादी से अब तक बिहार में सिर्फ 26 लाख के आसपास सरकारी नौकरियां सृजित हो पाई हैं, जो प्रदेश में बेरोजगारी खत्म करने में सक्षम नही है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में प्रदेश में पूंजी निवेश के बल पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उधम (एमएसएमई) का जाल बुना जाएगा, जिससे बेरोजगारी की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
उद्योग मंत्री ने कहा कि यह कागजी योजना नही है। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय प्रत्येक तीन महीने में पूंजी निवेश और रोजगार से सम्बंधित प्रगति की समीक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित प्रगति को श्वेत पत्र के रूप में जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित