पटना , नवंबर 25 -- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगले पांच वर्षों में बिहार उद्योग, निवेश और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

श्री कुशवाहा ने आज बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार की अध्यक्षता में बिहार में बनी नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक ही बिहार की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रौद्योगिकी और सेवा-आधारित नवाचारों पर केंद्रित ''न्यू-एज इकोनाॅमी'' को बढ़ावा देते हुए बिहार को 'वैश्विक बैक-एंड हब' और 'ग्लोबल वर्कप्लेस' बनाने की व्यापक योजना तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि इसी दृष्टिकोण के तहत राज्य में डिफेंस काॅरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगा टेक सिटी और फिनटेक सिटी की स्थापना की जाएगी, जिससे आधुनिक उद्योगों का एक मजबूत और विस्तृत नेटवर्क विकसित हो सके।

श्री कुशवाहा ने बताया कि राज्य सरकार नई चीनी मिलों की स्थापना और बंद पड़ी मिलों के पुनर्जीवन के लिए नई नीति और ठोस कार्ययोजना पर काम कर रही है। साथ ही बिहार के प्रमुख शहरों को आधुनिक, सुंदर और सुविधायुक्त बनाने की दिशा में व्यापक पहल शुरू की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित