तेहरान , दिसंबर 17 -- ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने कहा है कि अगर अमेरिका फिर से ईरान पर हमला करता है तो पूर्वी एशिया में उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने में हम पीछे नहीं हटेंगे।

श्री अराघची ने मंगलवार को अल जज़ीरा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "हमने कतर पर हमला नहीं किया, बल्कि कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमला किया। अगर हमारे और अमेरिका के बीच युद्ध होता है और अमेरिकी हमारे परमाणु ठिकानों पर हमला करते हैं तो उन्हें यह उम्मीद करनी चाहिये कि हम उनके सैन्य ठिकानों पर हमला करेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे ठिकाने कहां मौजूद हैं।"उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने जून में ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर मिसाइल हमले किये थे। इसके जवाब में ईरान ने भी कतर में मौजूद अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी थीं। श्री अराघची ने कहा कि ईरान अपने पड़ोसी देशों के साथ दोस्ताना रवैया रखना चाहता है और उसे क़तर या किसी अन्य देश से कोई शिकायत नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित