पटना , अक्टूबर 13 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीट बंटवारा को लेकर अपना दर्द बयां किया है।
श्री कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर राजग के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे में अपनी पार्टी को इच्छाअनुरूप सीटें नहीं मिलने पर कविता के माध्यम से दर्द बयां किया है। श्री कुशवाहा ने लिखा है,"आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की। अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की"।
इससे पूर्व श्री कुशवाहा ने रविवार की देर रात 'एक्स' पर अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से क्षमा मांगते हुए लिखा था,"आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी। मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों - लाखों लोगों का मन दुखी होगा। आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा, लेकिन आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे। किसी भी निर्णय के पीछे कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो बाहर से दिखतीं हैं लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं जो बाहर से नहीं दिखतीं। हम जानते हैं कि अन्दर की परिस्थितियों से अनभिज्ञता के कारण आपके मन में मेरे प्रति गुस्सा भी होगा, जो स्वाभाविक भी है।"हालांकि इससे पूर्व श्री कुशवाहा ने कल शाम राजग के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर समझौता को लेकर खुशी जारी करते हुये एक्स पर लिखा था, राजग साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूरा किया। राजग में सीटों के तालमेल के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 101, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) 101, लोक जनशति पार्टी (रामविलास) 29, उनकी पार्टी (रालोमो) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी।राजग के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता इस का हर्ष से स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा बिहार है तैयार,फिर से राजग सरकार।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित