अगरतला , अक्टूबर 06 -- त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पुलिस ने 28 सितंबर और पांच अक्टूबर के बीच दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान गड़बड़ी करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी अधिकारी राणा चटर्जी ने बताया कि ये गिरफ्तारी सिटी सेंटर में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान एक हिंसक झड़प के संबंध में की गयी है जहां कुछ लोगों ने एक महिला के साथ छेड़खानी की थी और जब उसके पति ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया था।

एक अन्य मामले में त्रिपुरा स्टेट राइफल (टीएसआर) कर्मी पर एक समूह ने हमला किया।

श्री चटर्जी ने कहा कि इन शिकायतों के आधार पर 13 आरोपियों को पकड़ा गया है। इनमें से चार अभी पुलिस रिमांड में हैं और रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत के समक्ष पेश किये जायेंगे। अन्य आरोपियों को आज अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित