चंडीगढ़ , नवंबर 24 -- पंजाब खेल विभाग 26 नवंबर को पटियाला और मोहाली में अखिल भारतीय सिविल सेवा एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला) और फुटबॉल (पुरुष) के लिए ट्रायल आयोजित कर रहा है।
विभाग के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड द्वारा एथलेटिक टूर्नामेंट 13 से 15 दिसंबर तक पटना में और फुटबॉल टूर्नामेंट आठ से 15 दिसंबर तक गोवा में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एथलेटिक मुकाबलों के लिए ट्रायल 26 नवंबर को सुबह 11 बजे पोलो ग्राउंड, पटियाला में होंगे, जबकि फुटबॉल के ट्रायल उसी दिन और समय पर मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-78, एसएएस नगर में होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित