उदयपुर , नवम्बर 13 -- अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष- 2025 के तहत राजस्थान में उदयपुर में 72वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह का आयोजन शुक्रवार से किया जायेगा।
उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की प्रबन्ध निदेशक डॉ. मेहजबीन बानो ने गुरुवार को बताया कि राजस्थान सहकारी बैंक, जयपुर और केन्द्रीय सहकारी बैंक उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम शुक्रवार को गॉधी ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक मुख्य अतिथि रहेंगे। इस वर्ष सहकार सप्ताह का मूल ध्येय वाक्य 'सहकारिता आत्मनिर्भर भारत का साधन" रखा गया है और उद्घाटन कार्यक्रम का मुख्य विषय ''परिचालन दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता बढाने के लिए डिजिटलीकरण को बढावा देना'' रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित