जगदलपुर , नवंबर 15 -- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर शनिवार को खेल उत्साह से सराबोर हो गया जब लंबे समय से प्रतीक्षित अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ स्थानीय स्टेडियम में हुआ।
दस दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के खेल महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक किरण देव ने फीता काटकर और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, खिलाड़ी, कोच, खेल संगठन के प्रतिनिधि और शहर के वरिष्ठ जन भी मौजूद थे।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बैंगलुरु और ओडिशा के चित्रकूट के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत बेहद रोमांचक रही और दोनों टीमों ने शानदार समन्वय के साथ एक-दूसरे पर लगातार आक्रमण किए। पहले हाफ तक दोनों टीमों ने अपने-अपने गोल दागकर खेल को रोचक बनाए रखा, लेकिन दूसरे हाफ में ओडिशा की चित्रकूट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त बना ली। अंततः चित्रकूट की टीम ने बैंगलुरु को 4-2 से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की।
दर्शकों ने विजेता टीम का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित