सोनीपत , अक्टूबर 26 -- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा आगामी 15 एवं 16 नवंबर को दो दिवसीय अभ्यास शिविर का आयोजन हिसार में किया जाएगा।

अभ्यास शिविर को लेकर नई अनाज मंडी स्थित संजय वर्मा की दुकान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सोनीपत इकाई को हिसार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। बैठक में प्रांत सचिव प्रमोद, प्रांत सहसचिव अनिल गोयल, जिलाध्यक्ष संजय वर्मा, संगठनमंत्री ललित मोहन, सचिव प्रवीन वर्मा, अनिल जैन मौजूद रहे।

बैठक में प्रांत सचिव प्रमोद, संगठनमंत्री ललित मोहन ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में प्रांतीय अभ्यास वर्ग 15 एवं 16 नवंबर को हिसार में आयोजित किया जाएगा।

संगठन मंत्री ललित मोहन ने कहा कि अंग्रेजो ने कस्टमर नाम दिया जो कष्ट में मरता रहे, जो हमारा ग्राहक होता था, हम ग्राहक को उसका हक पहचान करवा रहे हैं। संघ इसी उद्देश्य को लेकर कार्य कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित