भोपाल , अक्टूबर 19 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हालिया बयान पर भारतीय जनता पार्टी के भोपाल हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि "दिए देखकर जिनके दिल जलते हैं, जलते रहें- हम तो दिया जलाकर दुनिया को रोशन करते रहेंगे।"रामेश्वर शर्मा ने कहा कि "जिनके पिता कारसेवकों के हत्यारे रहे हों, उनके बेटे को न तो सनातन धर्म भाएगा, न दीपावली का दिया। अखिलेश यादव कान खोलकर सुन लें - अयोध्या में तो दीया जलेगा ही, और वो दिन दूर नहीं जब मथुरा में भी दीपावली मनाई जाएगी।"उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव के पूर्वजों ने कारसेवकों पर गोली चलवाकर सनातन धर्म का दिया बुझाने की कोशिश की थी, लेकिन सनातन धर्म का दीया तब भी जलता रहा, आज भी जल रहा है और सदा जलता रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित