लखनऊ , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को घुसपैठिया बताने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने पलटवार किया है। भाजपा ने कहा है कि अखिलेश यादव मसखरी कर रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि, " अखिलेश की छवि मसखरे की बन गई है। अखिलेश यादव ने क्या संविधान नहीं पढ़ा,संघीय ढांचे को नहीं समझते।"श्री त्रिपाठी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने हर दिल तक घुसपैठ की है । विकास की योजनाओं से जोड़कर और जनता का जीवन स्तर ऊपर उठाकर हर घर तक पहुँचे हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित