बस्ती , अक्टूबर 25 -- , भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं असम प्रदेश के प्रभारी हरीश द्विवेदी ने शनिवार को कहा है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा काग्रेंस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्षराहुल गांधी सनातन विरोधी है और उन्हें अपना धर्म परिवर्तन कर लेना चाहिए।

शनिवार को पत्रकारो से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा काग्रेंस के राहुल गांधी द्वारा सनातन धर्म का निरन्तर विरोध किया जा रहा है। ये लोग सनातन धर्म के विरोधी है। सनातन धर्म की एकता,आखण्डता को कमजोर करने के लिए ये लोग कार्य कर रहे है लेकिन भाजपा के रहते हुए सनातन धर्म का विरोध नहीं होने पायेगा। सनातन धर्म के विरोधियों को देश तथा प्रदेश की जनता समय आने पर आईना दिखायेगी। दोनो नेता हमारी राय मान लें और धर्म परिवर्तन कर ले क्योंकि सनातन धर्म का झूठा चोला कब तक पहनेगें।

उन्होने कहा कि भाजपा 2027 मे फिर प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनायेगी क्योंकि सपा और काग्रेंस पार्टी द्वारा सनातन धर्म केविरोध मे जो प्रलाप किया जा रहा है यहां की जनता इन्हे स्वीकार नहीं करेगी। भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के नारे को बुलन्द करते हुए उसी के आधार पर निरन्तर कार्य कर रही है और दुबारा भाजपा की सरकार बनाने के लिए आतुर है। भाजपा की केन्द्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार विकास कार्यो को निरन्तर बढ़ावा दे रही है और गरीब,असहाय,किसानों के लिए निरन्तर जनउपयोगी योजनाएं संचालित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित