हरदोई , अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने गुरुवार को कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान के बीच प्रेम का धागा टूट चुका है, चाहे जितना जोड़ने की कोशिश करें, गांठ पड़ चुकी है जो अब नहीं सुलझेगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ के बाद अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुये उन्होने कहा कि अखिलेश यादव को अब सिर्फ वोट बैंक की चिंता रह गई है, जबकि भाजपा सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम कर रही है।

उन्होंने तंज कसा कि अखिलेश अब घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। 23 महीने तक आजम खान से मिलने नहीं गए, अब राजनीति के लिए सहानुभूति दिखा रहे हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों को लेकर अखिलेश यादव के आरोपों पर राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या बड़ी है, इसलिए आंकड़े ऊंचे दिख सकते हैं, लेकिन सपा सरकार की तुलना में अब दलितों पर अत्याचार के मामलों में भारी कमी आई है। साथ ही, जहां भी अपराध हुआ है, वहां भाजपा सरकार ने प्रभावी कार्रवाई की है।

श्री राठौर आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए यूपी ट्रेड शो मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के बीमारू राज्य था। यहां पर कोई उद्योगपति आना नहीं चाहता था। आज उत्तर प्रदेश में कोई माफिया नहीं आना चाहता है। यह बड़ा बदलाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को ठीक करके किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित