बालोद , नवम्बर 07 -- जिला प्रशासन बालोद एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग "माय भारत बालोद" के संयुक्त तत्वावधान में 10 नवम्बर 2025 को सुबह 7 बजे से "यूनिटी मार्च 2025"का आयोजन किया जाएगा। यह मार्च मां गंगा मैय्या मंदिर प्रांगण झलमला से प्रारंभ होकर ग्राम सिवनी होते हुए मुख्य मार्ग बालोद की ओर अग्रसर होगा। यात्रा का समापन नया बस स्टैण्ड बालोद मार्ग पर किया जाएगा।

बालोद के अपर कलेक्टर ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित यह "यूनिटी मार्च" युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक उत्तरदायित्व और अखंड भारत की भावना को प्रबल करने का माध्यम बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित