नयी दिल्ली , नवंबर 01 -- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत सकल कर संग्रह अक्टूबर में 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1,95,936 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल अक्टूबर में यह 1,87,346 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अक्टूबर में सकल घरेलू जीएसटी संग्रह 1,45,052 करोड़ रुपये रहा और इसमें दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। वहीं, आयात से प्राप्त कर राजस्व 12.84 प्रतिशत बढ़कर 50,884 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

घरेलू जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी 36,547 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 45,134 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी संग्रह 55,647 करोड़ रुपये हो गया। अधिभार 7,724 करोड़ रुपये रहा।

जीएसटी के मद में सरकार ने 26,934 करोड़ रुपये का रिफंड दिया जो पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 39.6 प्रतिशत अधिक है। सकल राजस्व में से रिफंड को घटाने के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व 1,69,002 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 0.6 प्रतिशत अधिक है।

जीएसटी के ढांचे और दरों में कटौती के बाद पूरे महीने का यह पहला आंकड़ा है। जीएसटी परिषद की मंजूरी के बाद नयी दरें 22 सितंबर से लागू की गयी थीं जिनमें आम लोगों के उपभोग की ज्यादातर वस्तुओं पर कर कम हुआ है।

वित्त वर्ष 2025-26 के पहले सात महीने में अप्रैल से अक्टूबर तक सकल जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 13,89,367 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रिफंड में 23.9 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 1,81,880 करोड़ रुपये पर रहा। इस प्रकार शुद्ध जीएसटी संग्रह में 7.1 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 12,07,487 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित