नयी दिल्ली , नवंबर 17 -- देश में कच्चे तेल के उत्पादन में अक्टूबर में गिरावट दर्ज की गयी जबकि आयात बढ़ गया।
पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (पीपीएसी) ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि अक्टूबर में कच्चे तेल का आयात 211 लाख टन रहा जो अक्टूबर 2024 (199 लाख टन) के मुकाबले 5.6 प्रतिशत अधिक है। हालांकि मूल्य के आधार पर आयात पिछले साल के 10.8 अरब डॉलर से घटकर 10.3 अरब डॉलर रह गया।
वहीं, पेट्रोलियम उत्पादों का आयात 47 लाख टन से घटकर 443 लाख टन रह गया। मूल्य के आधार पर यह 2.1 अरब डॉलर से बढ़कर 2.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस प्रकार, कुल पेट्रोलियम आयात एक साल पहले के 246 लाख टन से बढ़कर 254 लाख टन पर पहुंच गया और इसका मूल्य 12.9 अरब डॉलर पर लगभग स्थिर रहा।
वहीं, देश में कच्चे तेल का उत्पादन 24 लाख टन से 0.8 प्रतिशत घटकर 23 लाख टन रह गया। वहीं, पेट्रोलियम पदार्थों का उपभोग एक साल पहले के 203 लाख टन की तुलना में 202 लाख टन रहा। इस दौरान पेट्रोलियम पदार्थों का कुल उत्पादन 230 लाख टन से बढ़कर 242 लाख टन पर पहुंच गया।
देश में प्राकृतिक गैस का उत्पादन अक्टूबर में 2,954 एमएमएससीएम रहा। यह एक साल पहले 3,112 एमएमएससीएम था। प्राकृतिक गैस की खपत भी 6,699 एमएमएससीएम से घटकर 5,722 एमएमएससीएम रह गया। आंकड़ों में बताया गया है कि कच्चे तेल के मामले में आयात पर निर्भरता अक्टूबर 89.4 प्रतिशत रही। पिछले साल यह 88.5 प्रतिशत रही थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित