नयी दिल्ली , दिसंबर 10 -- नवोदित विमान सेवा कंपनी अकासा एयर के बेड़े में बुधवार को एक और बोइंग 737 मैक्स विमान शामिल हो गया है।

एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नया बोइंग 737 मैक्स 8-200 विमान 10 दिसंबर को बेंगलुरु के केम्पेगोड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इसके साथ उसके बेड़े में विमानों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी है।

यह उसके बेड़े में शामिल होने वाला पहला विमान है जिसे अंदर से खास तौर अकासा के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें साफ्रां की जेड200 सीटें लगी हैं जो यात्रियों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगी। अकासा एयर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कहा कि बेड़े में 31वां विमान शामिल होना विश्व स्तरीय एयरलाइन बनने की उसकी यात्रा में एक और कदम है।

तीन साल पहले शुरू अकासा एयर के बेड़े में वर्तमान 31 बोइंग 737 मैक्स विमान हैं। उसने 226 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए पक्का ऑर्डर दिया है जिनमें शेष 195 विमान उसे अगले सात साल में मिलने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित