अमृतसर , दिसंबर 28 -- श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने रविवार को पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद, दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष और चीफ खालसा दीवान अध्यक्ष को पांच जनवरी, 2026 को पेश होने के लिए कहा है।
श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय के इंचार्ज बगीचा सिंह ने बताया कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद से श्री आनंदपुर साहिब में भाई जीवन सिंह (भाई जैता जी) की यादगार में तैयार की गई तस्वीरों को सिख उसूलों, तहज़ीब और भावनाओं के खिलाफ दिखाने के बारे में सफाई देने को कहा गया था। नौवें गुरु की शहादत की 350वीं शताब्दी के मौके पर सोंद की और समय की मांग को ध्यान में रखते हुए, जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने अब उन्हें पांच जनवरी को सुबह 10.00 बजे सेक्रेटेरिएट श्री अकाल तख्त साहिब में खुद आकर लिखकर सफाई देने का आदेश दिया है।
बगीचा सिंह ने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने 25 अक्टूबर, 2025 को एक खास मीटिंग बुलाई थी, जिस पर जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने रोक लगा दी थी, लेकिन दिल्ली कमेटी के पदाधिकारियों ने आदेश का उल्लंघन करते हुए मीटिंग जारी रखी। इसलिए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी को पांच जनवरी को सुबह 11 बजे अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है।
श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से 25 अक्टूबर 2025 को दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के ऑफिशियल ई-मेल पर बैन लगाने के बारे में एक लेटर भेजा गया था, जो नहीं पहुंचा क्योंकि ऑर्गनाइजेशन ने अपना मेल बंद कर दिया था। बाद में भाई मनवीत सिंह, इंचार्ज सिख मिशन दिल्ली (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) ने दिल्ली कमेटी के सदस्य श्री जतिंदर सिंह मौजूदगी में इसे मैनुअली भेजने की कोशिश की, लेकिन कमेटी के पदाधिकारियों ने पत्र लेने से मना कर दिया, जो श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का उल्लंघन है।
श्री बगीचा सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के पिछले आदेश की रोशनी में चीफ खालसा दीवान से भी जानकारी मांगी गई थी कि उनके कौन से सदस्य अमृतधारी हैं और कौन से नहीं, लेकिन उनकी तरफ से भेजी गई जानकारी साफ नहीं है। चीफ खालसा दीवान के पदाधिकारियों को काफी समय देने के बावजूद इस बारे में कोई साफ जवाब नहीं मिला, जिसके कारण जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने चीफ खालसा दीवान के प्रेसिडेंट को पांच जनवरी को सुबह 10:30 बजे अमृतधारी और गैर-अमृतधारी सदस्यों की लिस्ट लेकर खुद वहां पहुंचने का आदेश दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित