लुधियाना , नवंबर 19 -- अकाली दल 'वारिस पंजाब दे' की कोर कमेटी की एक बैठक बुधवार को लुधियाना के मॉडल टाउन में हुई, जिसमें तरनतारन उप चुनाव के नतीजे पर मंथन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता तरसेम सिंह खालसा, अमरजीत सिंह विवझड़ी, हरभजन सिंह तुड़, परमजीत सिंह जोहल, बाबू सिंह बराड़, काबल सिंह फिरोजपुर ने की। इसके अलावा, राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आये पार्टी नेताओं और वर्करों ने भी अपने विचार साझा किये।
पार्टी नेता तरसेम सिंह खालसा ने कहा कि तरनतारन उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार की हार पर मंथन के लिए बैठक रखी गयी थी, ताकि इस उप चुनाव के दौरान रह गयी कमियों को दूर किया जा सके और पार्टी को और आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने पैसे और ताकत का बहुत ज़्यादा गलत इस्तेमाल किया है, जिससे सबक लेकर अगली रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि पार्टी आने वाले श्री खडूर साहिब उप चुनाव में हिस्सा लेगी।
खालसा और पार्टी के दूसरे नेताओं ने आत्ममंथन के दौरान माना कि तरनतारन उप चुनाव के दौरान उम्मीदवार के ऐलान में देरी, सत्ताधारी पार्टी और दूसरी विरोधी पार्टियों द्वारा शराब और पैसे जैसे लालच का इस्तेमाल करने से उन्हें बहुत नुकसान हुआ। पार्टी ने हालांकि तय किया है कि आने वाले चुनावों के दौरान जल्दी ही उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा और इस दौरान रह गयी कमियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने ऐलान किया कि पार्टी आने वाले दिनों में अपने संगठन को बढ़ाने पर ज़ोर देगी और इस बारे में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बैठक की जाएंगी। सांसद अमृतपाल सिंह की रिहाई के बारे में उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय को तय समय में एनएसए पर फैसला लेने को कहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित