जयपुर , नवंबर 28 -- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 में सृष्टि जायसवाल के खिलाफ महिला रिकर्व फाइनल में अंशिका कुमारी ने दूसरा सेट में खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करते हुए अगले दो सेट जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 में गुरुवार को हुए मुकाबले में सृष्टि जायसवाल के खिलाफ महिला रिकर्व फाइनल में अंशिका कुमारी ने दूसरा सेट बहुत खराब खेला। ऐसा प्रदर्शन आम तौर पर किसी भी तीरंदाज के आत्मविश्वास को गिरा सकता है। ऐसे समय में अपने कोच की सकारात्मक रहने की सीख को ध्यान में रखते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रही 23 साल की अंशिका ने अपने चेहरे की मुस्कान को गायब नहीं होने दिया और अगले दो सेट में आसानी से शानदार प्रदर्शन करते हुए सृष्टि जायसवाल को 6-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित