नयी दिल्ली , दिसम्बर 04 -- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर शनिवार 6 दिसंबर को यहां एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करेगा।
आयोग के अनुसार संगोष्ठी प्रधानमंत्री संग्रहालय में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की जाएगी। संगाष्ठी का मकसद सामाजिक न्याय, समानता, संवैधानिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता के लिए दोनों महान विभूतियों के योगदान को व्यापक रूप से रेखांकित करना है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाणा करेंगे। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रख्यात इतिहासकार प्रो. रिजवान कादरी होंगे जो डॉ. अम्बेडकर और सरदार पटेल के जीवन, विचार और उनकी समकालीन प्रासंगिकता पर व्याख्यान देंगे।
श्री मकवाणा ने बताया कि यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समावेशी विकास के संकल्प को पुनः पुष्ट करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा। अस्पृश्यता उन्मूलन में सरदार पटेल की भूमिका तथा उनके अन्य योगदान को संगोष्ठी के माध्यम समाज के समक्ष रखा जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित