पटना , दिसंबर 06 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने शनिवार को कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर भारत में समानता पर आधारित समाज का निर्माण करना चाहते थे तथा उनका जीवन-संघर्ष, सामाजिक न्याय की परिकल्पना पर आधारित था।

श्री जायसवाल ने भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा डॉ.अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक समरसता, संवैधानिक मर्यादाओं और मानवाधिकारों के संरक्षणके लिये जो मार्गदर्शन दिया है, वह सभी के लिए निरंतर प्रेरणास्रोत है। उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाना और उन्हें व्यवहार में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

‎ भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए एक प्रेरणा दिवस है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जमीन से आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए परिश्रम किया। वे चुनौतियों से जूझे, कठिनाइयों का सामना किया और सामाजिक भेदभाव के रूढ़िगत विषमताओं से जकड़े समाज से उबरकर कोटि-कोटि वंचितों, दलितों, अतिपिछड़ों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए अवसर उपलब्ध कराया। महापरिनिर्वाण दिवस उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का समारोह है।

‎ भाजपा नेता ने कहा कि आज केंद्र की राष्ट्रीय जनतात्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रही है। राजग न केवल संविधान का सम्मान करती है, बल्कि संविधान सम्मत कार्य भी करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित