नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बौद्ध विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से राजधानी के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शुक्रवार से तीन दिन के वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें भूटान, श्रीलंका , नेपाल , कोरिया, अमेरिका और इंग्लैंड से बौद्ध धर्म अनुयायी हिस्सा लेंगे।
आगामी 28 नवम्बर से शुरू होकर 30 नवम्बर तक चलने वाले इस सम्मेलना का आयोजन भारतीय ग्रामीण विरासत एवं विकास न्यास (आईटीआरएचडी) की ओर से किया जा रहा है। न्यास की सोमवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सम्मेलन में भूटान, श्रीलंका, नेपाल, कोरिया, अमेरिका और इंग्लैंड से भी बौद्ध धर्म के अनुयायी शामिल होंगे। इसका उद्देश्य भारत की असुरक्षित ग्रामीण बौद्ध विरासत को संरक्षित करने के साथ साथ इसे ग्रामीण विकास के साथ जोड़ते हुए वैश्विक संवाद को बढ़ावा देना है। बौद्ध विरासतों को संरक्षित करने के लिए आईटीआरएचडी की ओर से आंध्र प्रदेश के नागार्जुनकोंडा में प्रस्तावित 'एकेडमी फॉर रूरल हेरिटेज कंज़र्वेशन एंड डेवलपमेंट ट्रेनिंग' की स्थापना प्रस्तावित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित