अंबिकापुर , अक्टूबर 11 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किए गए 'सृजन अभियान' के तहत शनिवार को अंबिकापुर में एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष के पद के दावेदारों की छंटनी हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश पर्यवेक्षक राजेश ठाकुर ने की, जिन्होंने सरगुजा जिले के लिए नए जिला अध्यक्ष का चयन करने के लिए 121 से अधिक बूथ-स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया।

इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य एक ऐसे जिला अध्यक्ष का 'सृजन' करना है, जो जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठा सके और संगठन में नई ऊर्जा का संचार कर सके। बैठक में जिले भर के विभिन्न ब्लॉक अध्यक्षों और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित