अंबिकापुर , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दुर्गा विसर्जन के दिन हुए हमले और हत्या की कोशिश की वारदात पर रविवार को कांग्रेस की ओर से यहां एक दिवसीय धरना दिया गया है। इस धरने में घायल लोगों के परिजन शामिल हुए हैं।
धरना कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंहदेव भी पहुंचे थे। परिजनों के मुताबिक, पुलिस अपराधियों के साथ नरमी बरत रही है।
धरना स्थल पर पहुंचे श्री सिंहदेव ने कहा कि पेट्रोल पम्प में युवती की हत्या हुई और इधर दुर्गा विसर्जन के दिन जेल से छुटे आदतन अपराधियों ने हथियारों से लैस होकर कुछ लोगों को जमकर पीटा है। अपराधियों की पिटाई से लोगों के सिर तक फूटे हैं। परिजनों ने मुझे बताया कि पुलिस हमलावरों को बचाने की कोशिशों जुटी है जबकि अपराधियों के खिलाफ सुबह तक गंभीर धाराएं नहीं लगाई गई थी।
श्री सिंहदेव ने कहा कि पुलिस हर अपराध को रोक ले, यह सम्भव नहीं है। लेकिन, इन दोनों अपराधों में शामिल आरोपियों का आपराधिक ट्रैक रिकॉर्ड है। ऐसे में पुलिस की सजगता पर सवाल उठाना लाजिमी है। जिनका आपराधिक ट्रैक रिकॉर्ड है उनके अपराधों को रोका नहीं जा सका, यह तो गलत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित