अंबिकापुर , नवंबर 18 -- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में निर्माणाधीन सड़कों की खराब गुणवत्ता और मरम्मत में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित अंबिकापुर दौरे को देखते हुए केवल उन्हीं मार्गों की मरम्मत तेज़ी से की जा रही है, जहाँ से राष्ट्रपति गुजरेंगी, जबकि शहर के अन्य नागरिक भी सम्मान और बेहतर सुविधाओं के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल है, ऐसे में सभी क्षेत्रों में समान प्राथमिकता के साथ निर्माण कार्य शुरू होने चाहिए।

जिला कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री सिंहदेव के निर्देश पर सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर में हो रहे विविध निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी के लिए बड़ी पहल की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की की अध्यक्षता में 10 निगरानी दलों का गठन किया है।

नेहरू वार्ड और सत्तीपारा वार्ड में नगर निगम द्वारा कराई जा रही सड़कों की घटिया गुणवत्ता की शिकायत सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया। कांग्रेस कमेटी ने निगरानी दलों की सूची नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को औपचारिक रूप से सौंप दी है, ताकि शहर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सख़्त निगरानी रखी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित