अंबिकापुर, अक्टूबर 22 -- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर इलाके में बीमारी से पीड़ित एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बुधवार को आत्मदाह कर ली।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कई महीनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि लंबे समय तक चलने वाले इलाज और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से वह मानसिक रूप से अत्यंत व्यथित थे। इसी कारण उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।

घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है। मृतक ने अपने घर के पिछवाड़े वाले हिस्से में आग लगा ली। पड़ोसियों ने धुआं निकलते देखा तो मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय निवासी रमेश सिंह ने बताया, "जब हम मौके पर पहुंचे तो स्थिति बहुत भयावह थी। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी।"इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित