अंबिकापुर , जनवरी 08 -- छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को अंबिकापुर जिला पंचायत सभाकक्ष में मैनपाट महोत्सव 2026 के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में आगामी 13, 14 और 15 फरवरी को रोपाखार जलाशय के समीप होने वाले तीन दिवसीय इस सांस्कृतिक आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
मंत्री अग्रवाल ने निर्देश दिया कि इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक मंच मिलना चाहिए। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और निजी संस्थानों के लिए कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल आवंटित करने का आदेश दिया, ताकि उन्हें भी भागीदारी का अवसर मिल सके। मनोरंजन, खेल गतिविधियों और विभागीय प्रदर्शनियों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में कार्यक्रम का समय, आमंत्रित अतिथि, विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और एडवेंचर गतिविधियों सहित सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। मंत्री ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी महोत्सव का आयोजन गरिमामय ढंग से संपन्न होना चाहिए और इसके लिए सभी विभाग पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करें।
इस बैठक में जिला कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मैनपाट महोत्सव सरगुजा अंचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाला एक प्रमुख आयोजन है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित