अंबिकापुर, अक्टूबर 22 -- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर बुधवार को कायस्थ समाज ने भव्य रैली निकाली।

यहां के गुदरी चौक स्थित चित्रांश मंदिर से शुरू हुयी इस रैली में काफी संख्या में पुरुष, महिलाएं और युवा पारंपरिक वस्त्रों में सज्जित होकर शामिल हुए। इस रैलीन ने शहर के मुख्य मार्गों पर एक अद्भुत धार्मिक छटा बिखेर दी।

यह रैली चित्रगुप्त पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित की गई, जो कायस्थ समाज का एक प्रमुख त्योहार है। इस अवसर पर मुख्य पूजा-अर्चना के बाद रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में शामिल लोग भक्ति गीत गाते हुए और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित