अंबिकापुर, सितंबर 28 -- यूट्यूबर एल्विस यादव और अंजली अरोड़ा के कार्यक्रम बहिष्कार के बाद स्थानीय यादव समाज के युवकों ने फिल्म अभिनेता गोविंदा के कार्यक्रम को नहीं होने देने की चेतावनी दी है।

यादव समाज 25-30 युवकों ने बाकायदा जिले के पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि एल्विश यादव के कंटेंट आदि को अश्लीलता की श्रेणी में रखा गया है। तथा उन पर हुए प्राथमिकी के कारण उन्हें गैर सनातनी माना गया है। यदि, दर्ज अपराध और कंटेंट से कोई गैर सनातनी हो जाता है तो गोविदा भी गैर सनातनी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित