अंबिकापुर , अक्टूबर 02 -- विजयादशमी के पावन अवसर पर अंबिकापुर पुलिस लाइन में गुरुवार को शस्त्र पूजन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सरगुजा रेंज के आईजी दीपक कुमार झा और पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ शस्त्रों की पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर आईजी दीपक कुमार झा ने कहा, "यह पर्व हमें सत्य और न्याय के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है। पुलिस विभाग समाज की सुरक्षा, सेवा और शांति स्थापना के अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाता रहेगा।"पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा, "आइए, हम सभी इस पर्व पर सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लें। दशहरा हमें सिखाता है कि अंततः सत्य की ही विजय होती है।"कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शांति, सेवा और सुरक्षा के मूल मंत्रों को दोहराते हुए बेहतर समाज के निर्माण का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित