चंडीगढ़ , जनवरी 02 -- हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा है कि 121 किलोमीटर लंबे अंबाला-शामली एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और यह दिसंबर 2026 तक पूरा हो जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे शामली के माध्यम से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे से सीधे जुड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय संपर्क और यातायात सुगम होगा।
श्री विज ने बताया कि अंबाला-मोहाली एक्सप्रेस-वे का काम भी प्रगति पर है। इसके पूरा होने से चंडीगढ़ और मोहाली के बीच यात्रा आसान होगी तथा अंबाला क्षेत्र में यातायात की गति बढ़ेगी। उन्होंने अंबाला छावनी को पंचकुला-सहारनपुर राजमार्ग से जोड़ने की परियोजना पर भी चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को अंबाला में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूरा करने को कहा ताकि आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके।
अंबाला रिंग रोड और अंबाला-शामली एक्सप्रेस-वे को दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एनएचएआई के अंबाला परियोजना निदेशक पी.के. सिन्हा ने बताया कि अंबाला रिंग रोड दिसंबर 2026 तक बनकर तैयार हो जायेगा। रिंग रोड के पूरा होने पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन शहर में प्रवेश किए बिना बाईपास कर सकेंगे, जिससे शहरी यातायात का दबाव कम होगा। रिंग रोड पर शाहपुर और बारा गांवों में जल निकासी तथा सेपहरा गांव के लिए पहुंच मार्ग से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। रेलवे ओवरब्रिज पर सर्विस लेन जून 2026 तक जीटी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज की नयी सर्विस लेन का निर्माण लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जो जून 2026 तक पूरा होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित