बागपत/अंबाला , जनवरी 10 -- हरियाणा के अंबाला निवासी रेलवे वरिष्ठ टेक्निशियन दीपक (35) की उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को पूर्वी यमुना नहर में फेंक दिया।
दीपक चार दिन पहले ड्यूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकले था, लेकिन न तो वे अपनी ड्यूटी पर पहुंचे और न ही परिवार से उनका कोई संपर्क हो पाया।
दीपक अंबाला के दिलीपगढ़ क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहता था और रेलवे में वरिष्ठ टेक्निशियन के पद पर कार्यरत था। उनकी तैनाती बागपत में थी। परिजनों के अनुसार दीपक रोजाना की तरह ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। फोन बंद आने पर परिवार को चिंता हुई और तलाश शुरू की गई।
आठ जनवरी को बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर बराल गांव के पास पूर्वी यमुना नहर की झाल से पुलिस को एक अज्ञात शव मिला। शव की हालत बेहद खराब थी। गले पर धारदार हथियार से किया गया गहरा वार था, जबकि शरीर पर चोट के कई निशान मौजूद थे। पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।
शुक्रवार देर रात मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई। इसके बाद बागपत पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार अंबाला से बागपत के लिए रवाना हो गया। दीपक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल हत्या किसने की और इसके पीछे क्या कारण रहा, इसका खुलासा नहीं हो सका है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज और दीपक की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित