्वाराणसी , अक्टूबर 17 -- देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार की ओर से दीपावली के पावन पर्व पर मां अन्नपूर्णा के लिए उपहार भेजा गया है।
मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बताया कि मां के श्रृंगार के लिए उपहार स्वरूप साड़ी और आभूषण प्राप्त हुए हैं। धनतेरस के दिन मां का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और उसी दिन यह उपहार मां को अर्पित किया जाएगा। महंत ने बताया कि मां की स्वर्ण प्रतिमा का दर्शन 18 से 22 अक्टूबर तक होगा। भक्तों को बांस फाटक, कोतवालपुरा गेट से ढूंढीराज गणेश मंदिर होते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। अस्थायी सीढ़ियों के माध्यम से श्रद्धालु मंदिर के प्रथम तल पर स्थित स्वर्ण माता के मंदिर परिसर में पहुंचेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित