झुंझुनू, सितम्बर 25 -- राजस्थान के सामाजिक न्याय, अधिकारिता मंत्री एवं झुंझुनू जिले के प्रभारी अविनाश गहलोत ने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन देश और समाज की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित रहा।
श्री गहलोत गहलोत गुरुवार को राजस्थान में झुंझुनू में भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल ने हमेशा संगठन को सर्वोपरि माना और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के लिए कार्य किया।
श्री गहलोत ने कहा कि दीनदयाल जी ने संघर्षमय परिस्थितियों को अपने संकल्प और कर्मनिष्ठा से अवसर में बदला। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठित रहकर समाज और पार्टी हित में काम करें यही पंडित दीनदयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित