सीकर, सितंबर 25 -- सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने सेवा पखवाड़े के तहत सीकर के मुख्य बाजार में व्यापारियों और आमजनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वस्तु एवं सेवाकर ( जीएसटी) सुधारों को लेकर व्यापार और उपभोक्ता दोनों को मिलने वाले लाभों के बारे में चर्चा की।
कार्यक्रम में व्यापारिक समुदाय को कर प्रणाली में पारदर्शिता, सरलता और उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में मोदी सरकार के प्रयास बताए गए। इस संबंध में भाजपा कार्यालय सीकर में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 'हर घर स्वदेशी' एवं 'घर-घर स्वदेशी' अभियान को गति देने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में केंद्रीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादन को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया।
श्री तिवाड़ी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भी शिरकत की जहां पंडित दीनदयाल के आर्थिक लोकतंत्र, अंत्योदय और एकात्म मानववाद के प्रेरक विचारों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में बताया गया कि श्री मोदी ने उनके सपनों के भारत को साकार करते हुए गरीबी उन्मूलन और समावेशी विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, जनधन और मुद्रा योजना के माध्यम से अंतिम पंक्ति तक विकास की किरणें पहुंचाई जा रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित