बैतूल , अक्टूबर 3 -- आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार के अंतिम संस्कार में जनसेवा कल्याण समिति ने मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है। आमला ब्लॉक के सर्रा निवासी खुशबू बाई वासनिक का देर रात निधन हो गया। परिजन अंतिम संस्कार की व्यवस्था को लेकर चिंतित थे।
समिति को यह जानकारी मिली और सदस्य देर रात परिजनों के पास पहुंचे। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि अंतिम संस्कार की पूरी जिम्मेदारी समिति उठाएगी। सुबह तक समिति के साथियों और समाजसेवियों ने मिलकर विधि-विधान से अंतिम संस्कार संपन्न कराया। इस दौरान राहुल धेण्डे, नितिन ठाकुर, छोटू राने, रंजीत सिंह और सुभाष सिंह सहित कई लोग शामिल हुए।
यह घटना समाज को यह संदेश देती है कि कठिन हालात में भी संवेदनशील लोग आगे बढ़कर इंसानियत को जिंदा रखते हैं और कोई भी अकेला नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित