चेन्नई , अक्टूबर 09 -- गुजरात जाएंट्स ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गुरुवार खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 74वें मैच में यूपी योद्धाज को 40-39 से हरा दिया। गुजरात की यह 12 मैचों में चौथी जीत है जबकि यूपी को लगातार पांचवीं हार मिली है। गुजरात की जीत के साथ दबंग दिल्ली ने प्लेआफ खेलने वाली 8 में से पहली टीम बन गई है।

बहरहाल, यूपी ने पिछले मैचों की तुलना में अच्छी शुरुआत की। कप्तान सुमित और गुमान ने लगातार अंक लिए लेकिन वे राकेश को रोकने में नाकाम रहे और यही कारण था कि पांच मिनट के बाद गुजरात को 6-4 की लीड मिली हुई थी लेकिन यूपी ने जल्द ही स्कोर बराबर कर दिया। रिवाइव होकर आए राकेश ने हालांकि दो अंक की रेड के साथ स्कोर 9-7 कर दिया लेकिन यूपी ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया।

गुजरात ने इसके बाद फिर दो अंक की लीड ली लेकिन यूपी ने फासला 1 का कर दिया। ब्रेक के बाद गुजरात ने लगातार दो अंक लेकर फासला 3 का कर लिया। राकेश ने चार के डिफेंस में दो अंक लेकर यूपी को आलआउट की ओर धकेला लेकिन आशू और जयेश ने शादलू का सुपर टैकल कर फासला 1 का कर दिया। इस बीच राकेश का सुपर-10 पूरा हुआ। अगली बार हालांकि राकेश ने यूपी को आलआउट कर गुजरात को 20-16 से आगे कर दिया।

हाफटाइम तक गुजरात 22-19 की लीड मिली हुई थी, जिसे यूपी ने दो का कर दिया लेकिन गुजरात ने जल्द ही फासला 4 का कर लिया। इसके बाद राकेश ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर स्कोर 27-21 कर दिया। फिर डिफेंस ने भवानी को लपक यूपी को आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 31-21 की लीड ले ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित