बारां , नवम्बर 04 -- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव-25 के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक मुकेश राठौर ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करके आवश्यक निर्देश दिए।

श्री राठौर ने पालेश्वर एवं बालुन्दा स्थित जांच चौकी का निरीक्षण किया और तैनात अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने जांच चौकी पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की कड़ाई से जांच करने, संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने और किसी भी प्रकार के नकद, शराब, उपहार सामग्री या प्रचार सामग्री के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। जांच चौकी पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सुदृढ़ रखी जाए और प्रत्येक जांच की वीडियो रिकॉर्डिंग सुनिश्चित की जाए।

श्री राठौर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाताओं को प्रभावित करने वाले किसी भी गतिविधि पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाए। निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित