अंता , नवम्बर 11 -- राजस्थान के बारां जिले में अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया।
मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। हल्की ठंड के बीच मतदाता अपने वोट का उपयोग करने के लिए मतदान केन्द्रों पर आने लगे हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार उपचुनाव के लिए 268 मतदान स्थापित किये गये हैं, जहां दो लाख 28 हजार 264 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे, जिनमें एक लाख 16 लाख 783 पुरुष एवं एक लाख 11 हजार 477 महिलाएं और चार अन्य मतदाता शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित