बारां , नवंबर 11 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर की जा रही निगरानी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से दो लाख 13 हजार 500 रुपये बरामद किये हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान खान की झोपड़या में एक कार को संदिग्ध लगने पर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें सवार एक व्यक्ति से एक बैग में दो लाख 13 हजार 500 रुपये की नकद राशि बरामद हुई। इसके अलावा उसके पास से पलायथा, अमलसरा के गांव के मतदाता सूची, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं के मोबाईल नम्बर और दो नोट बुक बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि उसकी पहचान बूंदी जिले के तालेडा थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी निवासी जितेंद्र सेन (35) के रूप में हुई। इस राशि का जितेंद्र सेन कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका। इस पर यह राशि जब्त कर ली गयी। इसकी सूचना निर्वाचन अधिकारी को दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित