बारां , अक्टूबर 29 -- राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने कहा है कि अंता मांगरोल विधानसभा सीट का उपचुनाव ईमानदारी और बेईमानी के बीच है।
श्री बैरवा बुधवार को राजस्थान में बारां के अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में पचेलकलां में आयोजित नुक्कड़ सभा में कार्यकर्ताओं एवं लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक सरल सौम्य एवं ईमानदार उम्मीदवार मोरपाल सुमन को आपके बीच भेजा हैं जबिक कांग्रेस ने एक ऐसे व्यक्ति पर दांव खेला है, जिस पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप दर्ज हैं। यह चुनाव ईमानदारी एवं बेईमानी के बीच का चुनाव है।
श्री बैरवा ने कहा कि राजस्थान की भजनलाल की सरकार हो अथवा पूर्व में भाजपा की वसुंधरा राजे की सरकार रही हो, हमारी सरकारों ने सदैव गरीब को गणेश मानकर कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किसानों युवाओं एवं महिलाओं के कल्याण के लिए काम कर रही है, इसलिए वह अंता की जनता से अनुरोध करने आये हैं कि डबल इंजन की सरकार को मज़बूत करने के लिए भाजपा को वोट दें।
इस दौरान श्री बैरवा ने काचरी, पचेलकला, सीसवाली, मांगरोल नगर, एवं बमोरी कला में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार, चुनाव सह प्रभारी छगन माहुर्, विधायक राधेश्याम बैरवा, अंता पालिका अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल सहित विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित